बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: मंगलवार को मिले 199 नए कोरोना मरीज, छह मरीजों की हुई मौत - मोतिहारी शहर में कोरोना

जिले में कोरोना का कहर जारी है. मंगलवार को 199 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि इलाज के क्रम में छह मरीजों की मौत हो गई है. अप्रैल माह से अभी तक 4730 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 2320 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं.

motihari
जिला में मंगलवार को मिले 199 नए कोरोना मरीज

By

Published : May 4, 2021, 10:52 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना का कहर जारीहै. जिले में मंगलवार को 1984 संदिग्ध मरीजों के जांच में 199 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि इलाज के क्रम में छह मरीजों की मौत हो गई है. मंगलवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 274 और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 8 संक्रमित सहित कुल 282 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. जिले में अप्रैल माह से अभी तक 4730 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 2320 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए है.

ये भी पढ़ें...कोरोना काल में मानव सेवा: बस डायल करना है यह नंबर, संक्रमितों के घर पहुंच जाएगा खाना

मोतिहारी शहर बना कोरोना का हॉट स्पॉट
मोतिहारी शहर लगातार कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. मंगलवार को मोतिहारी में 87 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरे 215 यात्रियों की जांच में 10 संक्रमित मिले हैं. मंगलवार को मोतिहारी में 58, शरण नर्सिंग मोतिहारी में 29, डंकन हॉस्पीटल रक्सौल में 17, सुगौली में 15, बंजरिया में 14, तुरकौलिया और एसआरपी हॉस्पीटल रक्सौल में 12-12, चकिया में छह, ढाका और कल्याणपुर में पांच-पांच, अरेराज में चार, पकड़ीदयाल, संग्रामपुर और चिरैया में तीन-तीन, पीपराकोठी, पहाड़पुर, आदापुर व केसरिया में दो-दो और कोटवा, पताही, मेहसी, छौड़ादानों और हरसिद्धि में एक-एक नए संक्रमित मरीज मिले हैं.

ये भी पढ़ें...बिहार में कोरोना फुल रफ्तार, जांच कम फिर भी पॉजिटिविटी रेट ज्यादा

मंगलवार को छह संक्रमित मरीजों की हुई मौत
जिला में मंगलवार को 199 नए संक्रमितों के मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 2301 हो गई है. जिसमें 219 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 2065 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 17 मरीज को हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, जिले में इलाज के क्रम में छह संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण से जिला में 54 लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details