मोतिहारी:जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमणकी रफ्तार थोड़ी धीमी हुई. जिले में सोमवार को 190 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले. वहीं, कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में आठ मरीजों की मौत हो गई. सोमवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 299 मरीज और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 8 संक्रमित सहित 307 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं.
मोतिहारी: सोमवार को कोरोना के 190 नए मरीजों की हुई पुष्टि, 8 की मौत - 8 corona patients died in Motihari
देश भर में सोमावार को कोरोना के मामले में कमी आयी है. जिसका असर मोतिहारी में भी देखने को मिला. जिले में सोमवार को 190 कोरोना मरीज मिले. वहीं, बीते 24 घंटों में 8 कोरोना मरीजों की मौत इलाज के क्रम में हो गई.
फिलहाल जिला में हैं कुल 2726 एक्टिव मरीज
जिले में अप्रैल से अभी तक 8374 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 5266 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए है. कोरोना संक्रमित 341 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 2370 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 15 मरीजों को रेफर किया गया है. जिले में फिलहाल 2726 एक्टिव केस हैं.
यह भी पढ़ें: कब होगा ट्रांसफर, पूछ रहे शिक्षक, लॉकडाउन के दौरान ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करने की मांग
जिले में अबतक 147 संक्रमितों की हुई मौत
सोमवार को मोतिहारी में 74 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरे 221 यात्रियों की जांच में एक यात्री संक्रमित पाया गया है. जिले में इलाज के क्रम में 147 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. नए मिले संक्रमितों में मोतिहारी के 53, पहाड़पुर के 23, शरण नर्सिंग होम के 21, पकड़ीदयाल, पिपराकोठी व बंजरिया के 8-8, केसरिया व पताही के 7-7, हरसिद्धि के 6, तेतरिया, डंकन रक्सौल, कल्याणपुर कज 5-5, मेहसी, ढाका व कोटवा के 4-4, एसआरपी रक्सौल व तुरकौलिया के 3-3, फेनहारा, घोड़ासहन, सुगौली, रामगढ़वा व चिरैया के 2-2 और आदापुर, अरेराज, चकिया, संग्रामपुर, रक्सौल व घोड़ासहन के 1-1 मरीज शामिल हैं.