बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण में गुरुवार को मिले 189 कोरोना संक्रमित, 1 की मौत - new Corona cases found in motihari

जिला में कोरोना विस्फोटक रूप लेता जा रहा है. गुरुवार को कोरोना के 225 नए मामले मिले. इसी के साथ कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1738 हो गई है. वहीं, जिले में कोरोना से अब तक 39 लोगों की मौत हुई है.

Motihari Corona Update
Motihari Corona Update

By

Published : Apr 23, 2021, 6:43 AM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को 189 कोरोनासंक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, एक संक्रमित की इलाज के दौरान में मौत हो गई है. जिले में अप्रैल महीने में अभी तक 1970 संक्रमित मिले हैं. जिसमें 230 मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं.

यह भी पढ़ें -24 घंटे मे शुरू हो जाएगा राजेंद्र नगर के Eye Hospital में बना 115 बेड वाला Covid अस्पताल

पूर्वी चंपारण में गुरुवार को मिले कोरोना के 189 नए मरीज जो कुछ इस प्रकार है.

  • मोतिहारी - 37
  • मेहसी - 16
  • हरसिद्धि - 15
  • बंजरिया - 14
  • डंकन हॉस्पिटल रक्सौल और सुगौली - 11-11
  • छौड़ादानों, चिरैया और पकड़ीदयाल - 9-9
  • पिपराकोठी और चकिया - 8-8
  • तुरकौलिया - 7
  • रामगढ़वा, घोड़ासहन और पताही - 5-5
  • फेनहारा और आदापुर - 4-4
  • रक्सौल और अरेराज - 3-3
  • संग्रामपुर और केसरिया - 2-2
  • कोटवा और कल्याणपुर - 1-1

यह भी पढ़ें -24604 वायल रेमडेसिविर का कोटा बिहार को आवंटित, सुशील मोदी ने केन्द्र को दिया धन्यवाद

जिला में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 1738
जिला में गुरुवार को 189 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद एक्टिवमरीजों की संख्या 1738 हो गई है. जिसमें 61 मरीजों को सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. वहीं, 1664 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित 13 गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. जबकि जिला में कोरोना से अब तक 39 लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details