मोतिहारी: बुधवार को 1823 सैंपल की जांच की गई जिसमें 182 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अधिकारियों ने बताया कि एंटीजिन किट से 773 लोगों की जांच में 175 संक्रमित मिले हैं. जिसका प्रतिशत 23 है. जबकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटा में इलाज के दौरान पांच करोना मरीजों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें...भागलपुर: डीएम ने DEOC के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए दिशा निर्देश
बुधवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 286 और आइसोलेशन वार्ड के 11 संक्रमित सहित 297 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं.अप्रैल माह से अभी तक 4912 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 2617 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं. शेष बचे संक्रमितों में 260 को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और 1875 होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 17 मरीजों को रेफर किया गया है. जिले में फिलहाल 2152 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें...नालंदा: लॉकडाउन लगने के कारण बाजारों में उमड़ी भीड़
मोतिहारी में मिले सबसे अधिक संक्रमित
नए मिले संक्रमितों में मोतिहारी में 58, शरण नर्सिंग में 29, डंकन रक्सौल में 16, पकड़ीदयाल में 11, सुगौली में नौ, पीपराकोठी और हरसिद्धि में आठ-आठ, एसआरपी रक्सौल, अरेराज और तुरकौलिया में छह-छह, पताही में पांच, केसरिया, कोटवा, चिरैया, बंजरिया और छौड़ादानों में चार-चार, पहाड़पुर, ढाका, संग्रामपुर, आदापुर और चकिया में तीन-तीन और रक्सौल, मेहसी और कल्याणपुर में दो-दो संक्रमित मिले हैं.