मोतिहारी:लॉकडाउन के कारणदूसरे राज्यों में फंसे से प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. वहीं, मोतिहारी में प्रवासी मजदूरों के लिए बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा किया. जिले के चिरैया प्रखंड के महुआवा मध्य विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से 150 मजदूर भाग निकले.
मोतिहारी: क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था से परेशान 150 प्रवासी मजदूर हुए फरार - क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था के कारण प्रवासी मजदूरों ने हंगामा किया और अपने-अपने घर चले गए. वहीं, इस मामले को लेकर किसी भी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया.
बताया जा रहा है कि इस क्वॉरेंटाइन सेंटर पर जिला प्रशासन ने ठीक से कोई भी व्यवस्था नहीं की. इससे प्रवासी मजदूरों को काफी परेशानी हो रही थी. वही, शिकायत करने पर धमकी दी जाती थी. इसी कारण से मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागकर अपने घर चले गए. बता दें कि जिले में अबतक कोरोना के 56 मामले सामने आए हैं.
अधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान
क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार प्रवासी मजदूरों ने बताया कि यहां की व्यवस्था को लेकर जब वरीय अधिकारी को जानकारी दी गई, तो अधिकारियों ने भी इसी व्यवस्था में रहने की बात कही. इसीलिए वो सब अपने-अपने घर जा रहे हैं. वहीं, क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले मजदूरों के चले जाने के मामले पर किसी भी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया.