मोतिहारी: जिले के केसरिया थाना क्षेत्र स्थित नया गांव में आग लगने से 15 घर जलकर राख हो गए. इस आगलगी में कई मवेशियों के साथ-साथ अनाज, कपड़ा, जेवरात और नकद भी जलकर राख हो गए. स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
मोतिहारी: खाना बनाने के दौरान लगी आग, 15 घर हुए स्वाहा - मोतिहारी न्यूज
मोतिहारी के नया गांव स्थित एक घर में खाना बनाने के दौरान लगी आग से 15 घर जल गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
![मोतिहारी: खाना बनाने के दौरान लगी आग, 15 घर हुए स्वाहा मोतिहारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6737067-422-6737067-1586509568959.jpg)
मोतिहारी
बताया जा रहा है कि नया गांव के एक घर में खाना बनाने के दौरान आग लग गई. ये आग देखते ही देखते गांव के कई घरों तक फैल गई. इसमें गांव के 15 घर चपेट में आ गए. ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.
लाखों की संपत्ति जलकर राख
हालांकि, इस आगलगी में नुकसान का आकलन नहीं हो सका है. लेकिन लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.