बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: कोरोना के 147 नए मरीजों की पुष्टि, 3 की हुई मौत - मोतिहारी कोरोना अपडेट

कोरोना संक्रमण की रफ्तार पूर्वी चंपारण जिले में भी कम हो रही है. मंगलवार को 147 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में तीन मरीजों की मौत हो गई है.

कोरोना जांच
कोरोना जांच

By

Published : May 18, 2021, 9:47 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में लगभग एक महीने के बाद कोरोना संक्रमणका आंकड़ा डेढ़ सौ के नीचे आया है. जिले में मंगलवार को 147 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में तीन मरीजों की मौत हो गई है. मंगलवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 310 मरीज और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 7 संक्रमित सहित 317 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में 24 घंटे में मिले 6286 नए कोरोना केस, 111 की मौत

मोतिहारी में मिले 50 नए संक्रमित मरीज
मंगलवार को मोतिहारी में 50 संक्रमित मिले हैं. वहीं ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरे 174 यात्रियों की जांच में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. नए मिले संक्रमितों में मोतिहारी में 35, शरण नर्सिंग होम मोतिहारी में 15, ढाका में 14, मेहसी व डंकन रक्सौल में 11-11, अरेराज में सात, पताही में छह, केसरिया में पांच, पीपराकोठी, हरसिद्धि, चिरैया व तुरकौलिया में चार-चार, सुगौली, तेतरिया में तीन-तीन, पहाड़पुर, मधुबन, एसआरपी रक्सौल व कोटवा में दो-दो तथा फेनहारा, चकिया, रामगढ़वा, रक्सौल व पकड़ीदयाल में एक-एक संक्रमित मरीज शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेंः EXCLUSIVE: बोले स्वास्थ्य मंत्री- बीमारी से निपटने में बिहार सक्षम, महामारी से जंग की बड़ी तैयारी जारी

जिले में 2453 एक्टिव मामले
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 8516 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें 5583 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं. 325 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 2113 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिले में फिलहाल 2453 एक्टिव केस हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details