मोतिहारी:राज्य में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार जारी है. हर रोज काफी संख्या में मरीज मिल रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले में 145 नए कोरोनासंक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, कोरोना से 5 मरीजों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: जिला में कोरोना संक्रमण दर में लगातार हो रही है बढ़ोतरी, रिकवरी रेट में है उतार-चढ़ाव
शुक्रवार को 396 लोगों ने कोरोना को दी मात
बता दें कि जिले में शुक्रवार को होम आइसोलेशनमें रहने वाले 395 मरीज और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति सहित 396 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. जिले में अप्रैल से अभी तक 8974 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें से 6831 मरीज इलाज के बाद कोरोना को मात देकर पूरी तरह ठीक हो गए.
जिला में 1435 एक्टिव मरीज
वर्तमान में जिले के आइसोलेशन वार्डों में 275 संक्रमित मरीज भर्ती हैं और 1145 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं, 15 मरीज को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. जिले में फिलहाल 1435 एक्टिव मरीज हैं, जबकि इस साल मार्च से लेकर अब तक कोरोना की वजह से 227 मरीजों की मौत हो चुकी है.