बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में एक साथ मिले कोरोना के 140 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या पहुंची 1166

मोतिहारी में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सीएस डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि आरटीपीसीआर से 47, ट्रू नेट से 58 और रैपिड एंटिजन कीट से 35 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

140 new patient confirmed
140 नए मरीज की पुष्टि

By

Published : Jul 30, 2020, 4:13 PM IST

मोतिहारी: जिले में कोरोना संक्रमित की आई जांच रिपोर्ट ने एक नया रिकार्ड बनाया है. जिले में बुधवार को 140 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1166 हो गई है. नए कोरोना संक्रमित मरीजों में मोतिहारी के 45, रक्सौल के 18, छौड़ादानो के 4, बंजरिया, कल्याणपुर, पकड़ीदयाल और तुरकौलिया के तीन-तीन, ढ़ाका चकिया, सुगौली, कोटवा और हरसिद्धि के दो-दो, केसरिया, मधुबन, अरेराज और पिपराकोठी के एक-एक मरीज हैं.

आरटीपीसीआर से 20 दिनों बाद आया जांच रिपोर्ट
सीएस डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि आरटीपीसीआर से 47, ट्रू नेट से 58 और रैपिड एंटिजन कीट से 35 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होने बताया की आरटीपीसीआर से बीस दिनों बाद जांच रिपोर्ट आई है. जिसकी वजह से आरटीपीसीआर से जिन 47 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्हे आईसोलेट नहीं किया गया है.

जिले में कोरोना के हैं 354 एक्टिव केस
कोरोना के कुल 354 एक्टिव केस जिला में है. जिसमें में 28 मरीजों को डायट भवन में बने आईसोलेशन सेंटर में रखा गया है. जबकि 314 मरीज को होम आईसोलेशन में रखा गया है. वहीं, 12 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. वहीं, जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 10 मरीजों की इलाज के क्रम में मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details