पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी): पूर्वी चंपारण जिले में रविवार को एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ. जिले में 480 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं कोविड केयर सेंटरमें इलाज के क्रम में 13 मरीजों की मौत हो गई है. रविवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 232 और आइसोलेशन वार्डमें भर्ती 8 संक्रमित सहित 240 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए है. जिले में अप्रैल माह से अभी तक 6462 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 3584 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं.
कोरोना से 13 संक्रमित मरीजों की हुई मौत इसे भी पढ़े: बिहार में हद से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर? गर्दनीबाग अस्पताल के कूड़े में फेंका पड़ा है ब्रांड न्यू 36 सिलेंडर
मोतिहारी में मिले 113 कोरोना के नए मरीज
रविवार को मोतिहारी में 113 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरे 447 यात्रियों की जांच में 8 संक्रमित मरीज मिले हैं. रविवार को मोतिहारी में 95, मेहसी में 42, पिपराकोठी व रामगढ़वा में 29-29, पताही में 28, कोटवा में 26, पहाड़पुर में 25, ढाका में 22, तेतरिया में 20, शरण नर्सिंग मोतिहारी में 18, चकिया व घोड़ासहन में 15-15, सुगौली व पकड़ीदयाल में 14-14, डंकन रक्सौल, के सरिया व संग्रामपुर में 11-11, बंजरिया में 10, चिरैया व रक्सौल में 6-6, एसआरपी रक्सौल, अरेराज व घोड़ासहन में पांच-पांच, हरसिद्धि, फेनहारा व तुरकौलिया में चार-चार, कल्याणपुर में दो तथा आदापुर में एक संक्रमित मरीज मिले.
इसे भी पढ़े: मदर्स डे पर छपरा में सैंड आर्टिस्ट अशोक ने बनाई आकर्षक कलाकृति
2629 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
जिले में रविवार को अबतक के रिकार्ड मरीज मिले हैं. 480 नए मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 2629 हो गई है. जिसमें 283 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है और 2331 मरीज होम आइसोलेशन में है. जबकि 15 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं डीसीएचसी में भर्ती 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिले में अबतक कोरोना संक्रमित 105 मरीजों की मौत हुई है.