मोतिहारी: गर्मी बढ़ने के साथ ही जिले में आग ने कहर बरपानाशुरु कर दिया है. आए दिन अगलगी की घटना में जान-माल का नुकसान हो रहा है. इसी कड़ी में रविवार को केसरिया थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह से 11 जलकर राख हो गये.
ये भी पढ़ें: बगहा:गंडक नदी में डूबे शख्स का तीसरे दिन भी नहीं चला पता, NDRF की टीम कर रही तलाश
7 घर जले गये
अगलगी की घटना से रविवार को केसरिया के सुन्दरापुर और हमीदनगर में के गांवों में दिनभर अफरा-तफरी मची रही. पहली घटना केसरिया के पूर्वी सुन्दरापुर पंचायत स्थित बिजधरी गांव में अचानक लगी आग में सात घर जल गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस दौरान हवा नहीं चल रही थी इसलिए आग ज्यादा नहीं फैली.
इसे भी पढ़ें:मोतिहारी: सुगौली में 1 हजार लीटर स्प्रिट बरामद, तस्कर फरार
4 घर में लगी आग
वहीं, शॉर्ट सर्किट के कारण वहीं दूसरी घटना केसरिया नगर पंचायत के हमीदपुर वार्ड नंबर छह के महादलित टोला की है. जहां आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में चार घर जल गए. आगलगी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग को फैलने से रोका गया. दोनो जगहों पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकारी सहायता राशि के रुप में 9800 रुपया पीड़ितों को बैंक खाता में भेजा जाएगा.