बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : हथियारों के जखीरे के साथ आइसा नेता समेत 11 गिरफ्तार

पुलिस ने जिले के आइसा के छात्र नेता के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में किया है. साथ हीं छात्र नेता समेत ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Jun 19, 2020, 10:53 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन पुलिस ने छात्र नेता के घर से छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. साथ ही आईसा के छात्र नेता मधुसूदन समेत 11 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि ये लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में इकट्ठा हुए थे.

देखें पूरी रिपोर्ट

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी
घोड़ासहन थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने छात्र नेता मधुसूदन के गांधी नगर मुहल्ला के घर पर छापेमारी की. मधुसूदन वामपंथी छात्र संगठन आईसा से जुड़े हुए हैं. मधुसूदन के साथ गिरफ्तार अन्य दस लोग घोड़ासहन और पताही थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर सफलता हासिल की है.

बरामद हथियार

भारी मात्रा में हथियार बरामद
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छात्र नेता के घर पर कुछ संदिग्ध लोगों का जमावाड़ा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान 3 पिस्तौल, 2 कट्टा, 30 जिंदा कारतूस, 7 मोटरसाइकिल और दो चाकू बरामद किया गया है. पुलिस जब्त बाइक की जांच में जुटी हुई है.

जब्त बाइक

ABOUT THE AUTHOR

...view details