दरभंगा: मानसून के जाते-जाते दरभंगा(Darbhanga) जिले के कुछ इलाकों के लोगों को बाढ़ (Bihar Flood) की मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. केवटी प्रखंड के गोपालपुर गुमटी और माधोपट्टी के बीच बागमती नदी (Bagmati River) का जमींदारी बांध टूट गया है. इसके चलते कई गांव में पानी फैल गया है.
यह भी पढ़ें-समस्तीपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पैदल घूम रहे हैं CM नीतीश, पीड़ितों से व्यवस्था का ले रहे जायजा
ग्रामीणों के अनुसार बांध शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे टूटा था. सुबह पांच बजे गांव के लोगों ने देखा तब तक करीब 20 फीट चौड़ाई में बांध टूट गया था. ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद मौके पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी, प्रखंड मुख्यालय के अधिकारी और कमतौल थाना की पुलिस पहुंची. अधिकारी मजदूरों से बांध की मरम्मत कराने में जुटे हैं.
माधोपट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद कुमार पाठक ने कहा, 'पहले यहां से पानी का रिसाव हो रहा था. बांध बागमती नदी के पानी का दबाव नहीं झेल सका और टूट गया. पानी माधोपट्टी पंचायत के कई गांव में फैल गया है. यह धीरे-धीरे दूसरे पंचायतों में भी फैलेगा.'