बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga Crime News : दरभंगा में सड़क के किनारे मिला युवक का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप - ईटीवी भारत बिहार

दरभंगा में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक के पिता ने गांव के कुछ युवकों पर इसका आरोप लगाया है. सदर थाना की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

darbhanga Etv Bharat
darbhanga Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 4:20 PM IST

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में हत्या का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा (Youth Murder In Darbhanga) है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव का है. जहाँ पिछले कुछ दिनों से चल रहे आपसी विवाद में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. घटना सोमवार देर रात्रि की है.

ये भी पढ़ें - दरभंगा में पपीता के पेड़ को लेकर विवाद, भतीजे ने चाकू से हमलाकर चाची को उतारा मौत के घाट

बैंक के निकट युवक का शव मिला : मंगलवार की सुबह जब लोग उठे तो उन्होंने बैंक के निकट एक युवक की लाश को देखा और पहचान कर परिजनों को सूचना दी. घटना के बाद से लोगों के बीच काफी आक्रोश है. इधर, घटना के बाद से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पहचान रानीपुर निवासी रुदल यादव के पुत्र अमन कुमार (उम्र 23) वर्ष के रूप में हुई है.

'गांव के कुछ युवकों से चल रहा था विवाद' : बताया जाता है कि अमन पढ़ाई के साथ-साथ बिहार पुलिस का तैयारी करता था. परिजनों ने बताया कि होली के बाद से लगातार गांव के ही कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा है. इसी खुन्नस में उनके पुत्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक के पिता रुदल यादव ने गांव के ही लाल बिहारी यादव, राजेश यादव, विक्की यादव, अमित, गांधी यादव, दिलीप यादव, मनीष कुमार, मिथिलेश यादव, राकेश राय, नीरज कुमार राय पर हत्या का आरोप लगाया है.

''सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर डीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. घटनास्थल पर एसएसएल की टीम को निरीक्षण के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एसएसएल की रिपोर्ट के बाद ही कुछ बता पाएंगे.''- अवकाश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा

Last Updated : Mar 14, 2023, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details