दरभंगा: लॉकडाउन के दौरान कम ही सही लेकिन, शादियों का सिलसिला जारी रहा. कहीं ऑनलाइन निकाह हुआ, तो कहीं वर-वधू सामाजिक दूरी अपनाकर सात फेरे लेते दिखाई दिए. इस बीच बरौली प्रखंड के रसलपुर में भी अनोखी शादी हुई. जहां, एक युवक ने दिव्यांग युवती से शादी कर समाज को मिसाल पेश की. प्यार के बाद युवक ने दिव्यांग से शादी कर जो कुछ कहा वो इस मिसाल की अहम वजह है.
जिले के कुशेश्वर स्थान की रहने वाली दिव्यांग सीता की शादी रसलपुर गांव के नीतीश के साथ हुई. सीता से नीतीश की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई. सीता चार साल पहले मैट्रिक परीक्षा में अव्वल नंबर से पास हुई. लेकिन, शारीरिक बाधा के कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही थी. इस बीच नीतीश को सीता से प्यार हो गया और दोनों ने आपसी सहमति के बाद डीहवार मंंदिर में शादी की. वहीं, मौके पर मौजूद परिजनों ने दोनों को आशीर्वाद देकर घर की विदा किया.