बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: हेडफोन लगाकर जा रहा युवक मालगाड़ी की चपेट में आया, हुई मौत - goods train in Darbhanga

अकराहा गांव के सामने समस्तीपुर से दरभंगा जा रही मालगाड़ी की चपेट में एक युवक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Apr 30, 2020, 2:59 PM IST

दरभंगा: जिले के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र में एक युवक रेल पटरी किनारे हेडफोन लगाकर जा रहा था, इस दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि दिलखुश हायाघाट थाना क्षेत्र के मन्नुपुर खर्रा निवासी मोहन सहनी का पुत्र साइकिल से अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था. वो कान में हेडफोन में लगाए हुए था. इस दौरान अकराहा गांव के सामने समस्तीपुर से दरभंगा जा रही मालगाड़ी की चपेट में वो आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. वहीं, घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details