बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, छठ मनाने महाराष्ट्र से आया था घर - Darbhanga news

केवटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-527 बी पर बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. उसके परिजन मुआवजे की मांग को लेकर एनएच जाम कर दिए

Darbhanga
Darbhanga

By

Published : Nov 23, 2020, 9:04 PM IST

दरभंगा (केवटी): जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना केवटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-527 बी पर खिरमा-ननौरा के बीच हुई है. अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. पुलिस ने उसे डीएमसीएच पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की.

छठ मनाने महाराष्ट्र से आया था घर
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के दुधिया निवासी रामबाबू यादव के 23 वर्षीय पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है. वह महाराष्ट्र में रहकर रोजगार करता था. छठ मनाने घर आया था. सोमवार को किसी काम से दरभंगा गया था. वहां से लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गया.

मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
घटना की सूचना पर उसके परिजन डीएमसीएस गए और शव को अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद परिजनों ने शव के साथ एनएच जाम कर दिया. पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details