दरभंगा/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर-18 स्थितबहुमंजिला पार्किंग से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में 16 वर्षीय युवक की मौत के संबंध में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम अखिलेश पोद्दार था और वह दरभंगा बिहार का रहने वाला था. साथ ही यह भी बताया गया कि युवक वीडियो बनाने का शौकीन (youth died due to hobby of making video in noida) था, जिसके चलते वह सेक्टर 18 की बहुमंजिला पार्किंग में वीडियो बनाने गया था. इस दौरान उसका पैर फिसला और वह पार्किंग से नीचे आ गिरा. सिर पर गंभीर चोटें लगने से अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- मधुबनी में हैवानियतः नाबालिग लड़की को धोखे से स्कूल बुलाकर 7 लड़कों ने किया गैंगरेप
पुलिस ने आगे बताया कि युवक 10वीं कक्षा का छात्र था और वह सेक्टर 27 में एक मकान में परिवार के साथ किराए पर रहता था. मृतक के पिता चाय की दुकान चलाते हैं और वह परिवार के साथ करीब 25 सालों से सेक्टर 27 में ही रह रहे हैं. मृतक सेक्टर 19 के मैरीगोल्ड स्कूल में पढ़ता था और प्रतिदिन ट्यूशन पढ़ने के लिए साढ़े तीन बजे सेक्टर 30 जाता था. पूछताछ में परिजनों ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ वीडियो बनाने पार्क आदि स्थानों पर जाता था.
इस संबंध में नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मृतक वीडियो बनाने का शौकीन था और इसी के चलते वह बहुमंजिला पार्किंग के ऊपर चढ़कर वीडियो बना रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर गया. मामले के अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. साथ ही मृतक के मोबाइल का लॉक भी खोलने की कोशिश की जा रही है जिससे अन्य तथ्य भी सामने आ सकें.