दरभंगा:अलीनगर थाना क्षेत्र के हरियठ पंचायत के मिल्की टोला में करंट लगने से एक 25 साल के युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.
दरभंगा: करंट लगने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम - युवक की मौत
जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के हरियठ पंचायत में बुधवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार मिल्की टोला के ब्रह्मदेव यादव का पुत्र हर्षदेव यादव बुधवार को बिजली का काम कर रहा था. इसी दौरान उसे करंट लग गया. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर अलीनगर पीएचसी पहुंचे. जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर थाना के एसआई मो. अल्हक और धनंजय कुमार ने अलीनगर पीएचसी पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.