दरभंगा: जिले में युवा कांग्रेस की ओर से बेरोजगारी रजिस्टर पंजी बनाने और बेरोजगारों को 10 हजार रुपये मासिक भत्ते की मांग को लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला गया. बता दें कि यह प्रतिवाद मार्च जिला कार्यालय से निकलकर लहेरियासराय टावर तक गया. इस प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल कुमार झा ने किया.
वहीं, प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर बेरोजगारी रजिस्टर पंजी बनाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. इसमें देश के बेरोजगार युवाओं को एक प्लेटफार्म दिया गया है कि सरकार से इस नंबर पर मिस कॉल कर अपनी मांग रख सकते हैं.
'भारत बेरोजगारों का देश बन गया है'
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार झा ने कहा कि यह सरकार रोजगार के नाम पर बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने मांग किया कि सरकार जब तक युवाओं को रोजगार नहीं देती है, तब तक 10 हजार रुपये मासिक भत्ता दे. जिससे उसको अपने जीवन यापन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो. उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है, जो अब बेरोजगारों का देश बन गया है.
'10 हजार रुपये मिले बेरोजगारी भत्ता'
वहीं, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हमारी सरकार है जहां बेरोजगार युवक को 5 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता और ग्रेजुएट बेरोजगार को 7 हजार रुपये प्रति महीने देती है. उन्होंने कहा कि बिहार में तो डबल इंजन की सरकार है, तो कम से कम 10 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता मिलनी चाहिए. साथ ही कहा कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा है कि 45 सालों में इतनी बुरी स्थिति देश में रोजगार को लेकर नहीं थी.