दरभंगा:बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर युवा कांग्रेस की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी युवा नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज को बुलंद किया. इस अवसर पर युवा कांग्रेसियों की ओर से अमित शाह माफी मांगो का दर्जनों पोस्ट भी भेजा गया.
दरभंगा: 'मजदूर को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रहा विपक्ष' के बयान पर प्रदर्शन, युवा कांग्रेस ने दिया धरना - गृहमंत्री अमित शाह
दरभंगा में वर्चुअल रैली के दौरान मजदूर को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रहा विपक्ष के बयान पर युवा कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'संबोधन में बिहार के मजदूरों का किया अपमान'
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल झा ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने वर्चुअल रैली के अपने संबोधन में कहा था कि विपक्ष मजदूर को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रहा है. यह बिहार के मजदूर का अपमान नहीं है तो क्या है. उन्होंने कहा कि क्या सुनीता की आंसू घड़ियाली थी. दरभंगा की ज्योति जो अपने बीमार पिता को साइकिल से लेकर दरभंगा आई यह घड़ियाली है या फिर सड़क दुर्घटना में मरे परिवार के आंसू घड़ियाली हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि अमित शाह के संबोधन में बिहार के मजदूर श्रमिकों का अपमान किया गया है.
सदाकत आश्रम से पोस्टकार्ड भेजने का शुरू हुआ कार्य
वहीं, राहुल झा ने कहा कि बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि जब तक वह माफी नहीं मांगते तब तक पोस्ट कार्ड भेजने का सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस मुहिम की शुरुआत 10 जून को पटना के सदाकत आश्रम से पोस्टकार्ड भेजकर की गई है. साथ ही कहा कि 13 साल से बिहार में स्वास्थ्य विभाग बीजेपी के पास है. लेकिन इस महामारी में इनकी सुविधाओं की पोल खोल कर रख दी है.