दरभंगा:बढ़ते पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की कीमतों के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मार्च निकालते हुए लहेरियासराय टावर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. मार्च बलभद्रपुर स्थित कार्यालय से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए लहेरियासराय टावर पहुंचा. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें-दरभंगा: आम के बगीचे में शव मिलने से सनसनी, परिजनों में कोहराम
आसमान छू रही पेट्रोल-डीजल की कीमत
युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल कुमार झा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बढ़ती महंगाई को मुद्दे बनाकर सरकार में आई थी और नारा दिया था बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार. उसके बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है. उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थ की कम कीमत होने के वावजूद पेट्रोल 98 रुपया प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, घरेलू गैस ने रसोई घर का बजट बिगाड़ कर रख दिया है.
यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेल में लगी महंगाई की आग
राहुल कुमार झा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल है. भारत सरकार पेट्रोलियम पदार्थों का मूल्य बढ़ा कर अपना खजाना भर रही है. जिसका प्रभाव सभी जरूरत के समान पर पड़ रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमत सौ का आंकड़ा पार करने वाला है. हम इस सरकार से पूछना चाहते हैं कि कच्चे तेल का दाम कम होने बावजूद लगातार दामों में वृद्धि क्यों हो रही है.