दरभंगा:केंद्र सरकार द्वारा पारित 3 कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर जिला युवा कांग्रेस ने बुधवार को एक मशाल जुलूस निकाला. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के निर्देश पर निकाला गया यह जुलूस जिले के लहेरियासराय स्थित जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा होते हुए लहेरियासराय टावर पहुंचा. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी की.
दरभंगा: आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस - कृषि कानून
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के निर्देश पर जिला युवा कांग्रेस ने तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार को एक मशाल जुलूस निकाला.
दरभंगा में मशाल जुलूस
'पिछले एक महीने से ज्यादा समय से देश के किसान नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन केंद्र की सरकार अन्नदाता की आवाज नहीं सुनकर, अपने शुभचिंतकों को फायदा पहुंचाना चाह रही है. जिसे कांग्रेस पार्टी किसी कीमत पर नहीं होने देगी. चाहे इसके लिए हमलोगों को चरणबद्ध आंदोलन चलाना पड़े.'-राहुल झा, जिलाध्यक्ष, युवा कांग्रेस दरभंगा.
Last Updated : Dec 31, 2020, 5:40 AM IST