दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रुहेलागंज में एक लॉज के कमरे में पंखे से लटकता युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के पथरा गांव के कन्हैयालाल मंडल के रूप में हुई है. वह शहर के एक लॉज में रह कर पढ़ाई करता था. पुलिस ने इसे फांसी लगा कर आत्महत्या करने का मामला बताया है.
दरभंगा: कमरे में पंखे से झूलता मिला युवक का शव, पुलिस ने बताया आत्महत्या - पंखे से लटकता युवक का शव बरामद
विवि थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने कहा कि देख कर ऐसा लगता है कि युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने कहा कि मोहल्लेवालों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों को बुला कर उनके सामने कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो युवक पंखे से झूलता हुआ मिला.
वहीं, परिजनों का कहना है कि युवक को किसी तरह की परेशानी नहीं थी, जिससे उसने आत्महत्या कर ली हो. युवक के परिजन प्रमोद मंडल ने बताया कि कन्हैया रक्षाबंधन में घर गया था और पिछली 5 तारीख को घर से वापस शहर लौटा था. पिछले दो-तीन दिनों से उससे बात नहीं हो पा रही थी. लेकिन परिजनों को ये अंदाजा नहीं था कि इतनी बड़ी घटना हो सकती है. उन्होंने बताया कि युवक को कई परेशानी नहीं थी, जिसकी वजह से वह आत्महत्या कर ले.
जांच में जुटी पुलिस
विवि थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने कहा कि देख कर ऐसा लगता है कि युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. ये घटना दो दिन पुरानी हो सकती है. उन्होंने कहा कि मोहल्लेवालों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों को बुला कर उनके सामने कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो युवक पंखे से झूलता हुआ मिला. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही पूरा खुलासा हो सकता है. फिलहल पुलिस मामले की जांच कर रही है.