बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा एयरपोर्ट पर जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया युवक, मुंबई जाने की थी तैयारी - दरभंगा एयरपोर्ट में कारतूस के साथ गिरफ्तार

जिले के दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई जाने के दौरान 3 जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्तार युवक से कड़ी पूछताछ कर रही है.

yyy
yyy

By

Published : Apr 3, 2021, 12:59 AM IST

दरभंगा: जिले के दरभंगा एयरपोर्ट से एक युवक को 3 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है. आरोपी की पहचान अलीनगर थाना क्षेत्र के असकौल गांव निवासी रामविलास के रूप में की गई है. उसके पास से 7.62 एमएम के 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट से दरभंगा एयरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू, किराया 275 रुपये

मुंबई जा रहा था युवक
दरभंगा एयरपोर्ट से गिरफ्तार रामविलास मुंबई की फ्लाइट पकड़ने हवाई अड्डा पहुंचा था. बोर्डिंग से पहले उसके सामान की स्कैनिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसे कारतूस के साथ पकड़ा. कारतूस उसके बैग के अंदर एक छोटे पैकेट में रखा हुआ था. आरोपी को पकड़ने के बाद हवाई अड्डा के सुरक्षाकर्मियों ने उसे सदर थाना के हवाले कर दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक दरभंगा से मुंबई और वहां से दुबई जाने वाला था.

ये भी पढ़ें: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से की मुलाकात

युवक से की गई पूछताछ
सदर थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह ने बताया कि पूछताछ में बरामद कारतूस के संबंध में आरोपी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है. उसने इतना बताया कि कारतूस उसे एक दोस्त ने दिया था. जिसे वह गलती से अपने साथ लेकर चला आया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details