बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: युवक को पुलिस की मौजूदगी में भीड़ ने पीटा - Youth beaten by mob

विवि थाना क्षेत्र के कगवा गुमटी के पास पुलिस से सामने एक युवक को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. इसके सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करयी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, बताया जाता है कि युवक एक राजद नेता पर जानलेवा हमला किया था.

वायरल वीडियो

By

Published : Oct 31, 2019, 4:15 AM IST

दरभंगा:प्रदेश में भीड़ द्वारा आरोपी को सजा देने की घटनाओं पर रोक नहीं लग रही है. इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जिले के विवि थाना क्षेत्र के कगवा गुमटी पर पुलिस की मौजूदगी में एक युवक को लाठी-डंडे और बेल्ट से पीटा जा रहा है. युवक पर राजद नेता को मारने का भी आरोप है.

चाकू से किया जनलेवा हमला
स्थानीय राजद नेता प्रेमचंद यादव उर्फ भोलू यादव ने आरोप लगाया है कि युवक राजा ठाकुर पिछले कई दिनों से उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था. इसकी मौखिक शिकायत उन्होंने विवि थाने में की थी. बीते मंगलवार को जब वे एनएच 57 पर स्थित अपने शो-रूम जा रहे थे, तो युवक राजा ठाकुर ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला किया, जिससे वे जख्मी हो गये. उसके बाद उन्होंने फोन करके कुछ लोगों को बुलाया. इसके बाद लोगों ने राजा को पीटना शुरु कर दिया.

वायरल वीडियो

पुलिस के सामने भीड़ ने युवक को पीटा
वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी दिख रहा है जो युवक को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भीड़ पुलिस की नहीं सुन रही है. साथ ही भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में युवक को बेल्ट और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटाता रहा. वहां उसकी मां भी मौजूद है जो उसे छोड़ देने की गुहार लगा रही है, लेकिन लोग उसे डांट कर भगा देते हैं. घटना के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि सदर थाना में दोनो तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

नोट-ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details