दरभंगा: बिहार के दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के ग्यासपुर पेट्रोल पंप के निकट कुंवारी गांव जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया (Criminal Arrested with Weapon) है. अपराधी की पहचान हिरनी गांव निवासी रामानंद चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश चौधरी के रूप में की गई है. पुलिस ने अपराधी के पास से 7.65 एमएम की एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और सफेद रंग की स्प्लेंडर प्लस बाइक को जब्त किया है.
ये भी पढ़ें- पटना में ब्राउन शुगर के साथ 2 युवक तो शराब के साथ 1 महिला गिरफ्तार
दरअसल, कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष गौतम कुमार को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि एक प्रत्याशी के समर्थन में एक अपराधी पिस्तौल लेकर लोगों को डराने (Miscreant Threatening by Showing Pistol) का काम कर रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. कुशेश्वरस्थान थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि अपराधी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. आखिर वह किस मंशे से पिस्टल लेकर लहरा रहा था और उसके साथ कौन-कौन से लोग हैं.