बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतदाताओं को हथियार लहराकर धमकी देना पड़ा महंगा, पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार - etv bihar news

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र से पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार (Youth Arrested with Pistol and Cartridges) किया है. गिरफ्तार किये गये युवक पर ग्रामीणों को वोट देने के धमकाने का आरोप है.

Youth Arrested with Pistol and Cartridges
अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

By

Published : Dec 6, 2021, 11:06 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के ग्यासपुर पेट्रोल पंप के निकट कुंवारी गांव जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया (Criminal Arrested with Weapon) है. अपराधी की पहचान हिरनी गांव निवासी रामानंद चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश चौधरी के रूप में की गई है. पुलिस ने अपराधी के पास से 7.65 एमएम की एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और सफेद रंग की स्प्लेंडर प्लस बाइक को जब्त किया है.

ये भी पढ़ें- पटना में ब्राउन शुगर के साथ 2 युवक तो शराब के साथ 1 महिला गिरफ्तार

दरअसल, कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष गौतम कुमार को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि एक प्रत्याशी के समर्थन में एक अपराधी पिस्तौल लेकर लोगों को डराने (Miscreant Threatening by Showing Pistol) का काम कर रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. कुशेश्वरस्थान थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि अपराधी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. आखिर वह किस मंशे से पिस्टल लेकर लहरा रहा था और उसके साथ कौन-कौन से लोग हैं.

वहीं, एसडीपीओ मनीष चौधरी ने बताया कि 12 दिसंबर को पंचायत चुनाव होना है. जिसको लेकर लगातार वाहन चेकिंग और छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि मुकेश चौधरी किसी उम्मीदवार के समर्थन में देसी पिस्तौल लहराते हुए मतदाताओं को डराने की कोशिश कर रहा था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एसडीपीओ ने मतदाताओं से अपील किया कि निर्भीक होकर सभी लोग मतदान करें, पुलिस सदैव साथ खड़ी रहेगी.

ये भी पढ़ें- OMG! किराने की दुकान में बेच रहा था स्मैक, पूर्णिया की पुलिस ने 3 तस्करों को दबोचा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details