दरभंगा:टिक-टॉक के विडियो बनाना तीन दोस्त को मंहगा पर गया. विडियो बनाने के लिए वो लोग बाढ़ के पानी में छलांग लगा दिये. इस कारण डूबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, उनलोगों के द्वारा बनाया गया विडियो भी वायरल हो गया. तीन दिनों के बाद एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को बरामद किया है.
घटना के बारे में स्थानीय ग्रामीण संतोष ने बताया कि तीनों दोस्त कासिम, अफजल और सितारे अदलपुर के रहने वाला था. वह तीनों बाढ़ का पानी देखने के लिए केवटी के लाला चौर पहुंच गए. सभी बाढ़ के पानी में खतरनाक स्टंट कर मोबाइल से तस्वीरे लेने लगे. इतने पर इनका मन नहीं भरा तो टिक-टॉक के लिए कई तरह के खतरनाक स्टंट कर उसका विडियो बनाने लगे. इसी स्टंट करने में अफजल की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई.
बाढ़ के पानी में खरतनाक स्टंट
घटना के बारे में बताया जाता है कि एक युवक कासिम स्टंट करते हुए पानी में छलांग लगाया लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा. उसे डूबता देखकर बचाने के लिए दूसरा दोस्त अफजल पानी में कूद गया. लेकिन किसी तरह से कासिम डूबने से बच गया और बचाने गया अफजल डूब गया. अफजल को डूबता देखकर तीसरा दोस्त सितारे भी विडियो बनाना बंद कर उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया. तभी आस-पास के लोग जो इन लोगों को देख रहे थे, इस सबों को बचाने के लिए पानी में कूद कर बचाने लगे. लेकिन इस घटना में अफजल की डूबने से मौत हो गई.