बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा : TikTok वीडियो बना रहा युवक पानी में डूबने लगा, बचाने गए दोस्त की गई जान

बाढ़ के पानी में खतरनाक स्टंट कर टिक-टॉक के लिए विडियो बनाने के दौरान पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई. वहीं, तीन दिनों के बाद एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को बरामद किया.

बाढ़ के पानी में खरतनाक स्टंट करता युवक

By

Published : Jul 26, 2019, 1:39 PM IST

दरभंगा:टिक-टॉक के विडियो बनाना तीन दोस्त को मंहगा पर गया. विडियो बनाने के लिए वो लोग बाढ़ के पानी में छलांग लगा दिये. इस कारण डूबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, उनलोगों के द्वारा बनाया गया विडियो भी वायरल हो गया. तीन दिनों के बाद एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को बरामद किया है.

बाढ़ के पानी में टिक-टॉक विडियो बनाने के दौरान हादसा

घटना के बारे में स्थानीय ग्रामीण संतोष ने बताया कि तीनों दोस्त कासिम, अफजल और सितारे अदलपुर के रहने वाला था. वह तीनों बाढ़ का पानी देखने के लिए केवटी के लाला चौर पहुंच गए. सभी बाढ़ के पानी में खतरनाक स्टंट कर मोबाइल से तस्वीरे लेने लगे. इतने पर इनका मन नहीं भरा तो टिक-टॉक के लिए कई तरह के खतरनाक स्टंट कर उसका विडियो बनाने लगे. इसी स्टंट करने में अफजल की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई.

बाढ़ के पानी में खरतनाक स्टंट

घटना के बारे में बताया जाता है कि एक युवक कासिम स्टंट करते हुए पानी में छलांग लगाया लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा. उसे डूबता देखकर बचाने के लिए दूसरा दोस्त अफजल पानी में कूद गया. लेकिन किसी तरह से कासिम डूबने से बच गया और बचाने गया अफजल डूब गया. अफजल को डूबता देखकर तीसरा दोस्त सितारे भी विडियो बनाना बंद कर उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया. तभी आस-पास के लोग जो इन लोगों को देख रहे थे, इस सबों को बचाने के लिए पानी में कूद कर बचाने लगे. लेकिन इस घटना में अफजल की डूबने से मौत हो गई.

जिलाधिकारी ने की लोगों से अपील

जिलाधिकारी त्याग राजन ने लोगों से अपील की है कि कोई भी बच्चे या व्यक्ति बाढ़ के पानी से दूर रहें. बाढ़ के पानी में ऐसा स्टंट भी ना करें. साथ ही उन्होंने बाढ़ के पानी के साथ सेल्फी लेने से भी मना किया.

अपील की अवहेलना

इन बातों से अलग एक्मी पुल के पास मौजूद गस्ती पुलिस की गाड़ी के सामने ही कई बच्चे नदी के धारा में छलांग लगाते दिखे. पुलिस और आस-पास के स्थानीय लोग मूक दर्शक बने रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details