बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नशे में धुत युवक ने पहले बच्चा नहीं देने पर महिला को पीटा, फिर भीड़ ने सिखाया सबक - Youth beaten by mob in darbhanga

सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. अभी तक की जांच में युवक के नशे में होने की पुष्टि हुई है. युवक के साथ मारपीट करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

दरभंगा

By

Published : Nov 8, 2019, 9:55 AM IST

दरभंगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक पंचायत में एक युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया. स्थानीय लोगों ने जमकर उसकी पीटाई कर दी. इस बीच वहां से किसी ने पुलिस को फोन किया. पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के भीड़ की चंगूल से निकाला. दरअसल युवक नशे में धुत था और उसपर एक महिला मारपीट करने और उसके पास से बच्चा छीनने की कोशिश करने का आरोप लगा रही थी.

'बच्चों के बदले पैसे और जमीन ले लो'
महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ रिश्तेदार के घर से ऑटो से लौट रही थी. क्रम में सोनकी के पास महेश लालदेव नाम का एक युवक ऑटो पर चढ़ा. वो नशे की हालत में था. महिला ने बताया कि युवक उससे बच्चा मांगने लगा और इसके एवज में 10 हजार रुपये और 10 कट्टा जमीन देने की बात कर रहा था. महिला ने इसका विरोध किया तो वो महिला के साथ मारपीट करते हुए बच्चा छीनने की कोशिश करने लगा. इस दौरान महिला के दात टूट गए और मुंह से खून आने लगा.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
ऑटो गंज चौक पर पहुंचा तो महिला शोर करने लगी. जिससे आस-पास के लोग वहां जमा हो गए. स्थानीय लोग युवक की पीटाई करने लगे. पुलिस के बीच बचाव के बाद उसे बचाया गया. महिला ने थाने में युवक के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. अभी तक की जांच में युवक के नशे में होने की पुष्टि हुई है. युवक के साथ मारपीट करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details