बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित, लोगों ने फूल बरसाकर बजाई तालियां - bjp

इस मौके पर लोगों ने सफाई कर्मियों पर फूलों की बारिश की. साथ ही उनके सम्मान में तालियां भी बजाईं.

िुिुिुिुिुिुिुिुि
िुिुिुििुिुिु

By

Published : Apr 13, 2020, 4:01 PM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी की इस घड़ी में कई संगठन जरूरतमंद लोगो के बीच राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता बालेंन्दु झा के नेतृत्व में बीते कई दिनों से जरूरतमंद लोगो के बीच राहत वितरण का कार्य चल रहा है‌. इसी कड़ी में दरभंगा नगर निगम के वार्ड नंबर 9 के सफाई कर्मियों को मिथिला के परंपरा अनुसार पाग और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया.

फूलों की वर्षा कर सफाई कर्मी के सम्मान मे लोगों ने बजाई ताली
वहीं युवा भाजपा नेता बालेंन्दु झा ने कहा की इस आपात स्थिति में जब हम सभी अपने घरों में सुरक्षित हैं. तो ये सफाई कर्मी हम लोगों के लिए सड़कों पर दिन-रात सेवा दे रहे हैं. जिसको लेकर हम लोग इन्हे सम्मानित करने के साथ ही इनके सराहनीय योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद पत्र सौंप रहे हैं.

सफाई कर्मियों को सम्मानित करते बीजेपी के युवा नेता

राहत वितरण का कार्य चलेगा निरंतर
बालेन्दु झा ने बताया कि आपसी सहयोग से हमलोग गरीब पीड़ित मजदूर परिवारों तक लगातार राहत वितरण का कार्य कर रहे हैं. वही उन्होंने कहा कि राहत वितरण का कार्य निरंतर चलता रहेगा. हम सभी युवा साथियों का संकल्प है कि आसपास में कोई भी व्यक्ति अनाज के अभाव में भूखा ना सो पाए. वही सम्मान प्राप्त कर वार्ड के जमेदार बुधन राय ने कहा कि ग्रामवासियों की तरफ से सम्मान पाकर हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details