बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: 'यास' तूफान का दिखने लगा असर, लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील - यास तूफान का दिखने लगा असर

यास चक्रवात का असर जिले में दिखना शुरू हो गया है. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्थिति पर नजर बनाये रखने के साथ ही, जिलावासियों से अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है.

लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की अपील
यास तूफान का दिखने लगा असर

By

Published : May 27, 2021, 1:56 PM IST

दरभंगा: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान यासका असर गुरुवार को अहले सुबह से देखने को मिल रहा है. सुबह से ही तेज हवाओं के साथ रुक-रुककर बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. वहीं मौसम विभाग ने चेतवानी देते हुए कहा है कि गुरुवार की शाम से अगले 24 घंटों में भारी बारिश, तेज आंधी के साथ वज्रपात हो सकता है.

वहीं यास को लेकर जिलाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए सभी अधिकारी को स्थिति पर नजर बनाये रखने के साथ ही जिलावासियों से अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-Cyclone Yaas ALERT!: बिहार के लिए क्या है आपदा विभाग का अलर्ट, पढ़ें..

सतर्क रहने की जरूरत
वहीं स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने कहा कि मौसम विभाग के द्वारा यास तूफान के अलर्ट के अनुसार अहले सुबह से ही तूफान का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के कारण लोगों को घर में रहने का आदेश सरकार द्वारा पहले से जारी है. ऊपर से यास तूफान भी तबाही मचाने आ गया है. इस तूफान के कारण लोगों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने एवं बिजली के तार आदि टूटने की आशंका है. ऐसे में लोगों को तूफान के दौरान पूरी तरह सतर्क रहने की जरूरत है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें-बक्सर में तूफान 'यास' का प्रभाव, तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू, प्रशासन भी अलर्ट

अधिकारियों को किया गया अलर्ट
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यास तूफान को लेकर राज्य के सभी जिलाधिकारी से ऑनलाइन बैठक करते हुए, बिहार में तूफान का असर 27 मई से 30 मई तक रह सकता है. इसके लिए सभी जिला के अधिकारी अलर्ट रहे. साथ ही उन्होंने जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखते हुए, कोविड-19 केयर सेंटर पर इलाजरत मरीजों की देखरेख के साथ ही बिजली के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details