बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'यास' ने रौंदी किसानों की आस…, आम और लीची की फसल तबाह, सरकार से मुआवजे की मांग - crop destroyed

'यास तूफान' के कारण बिहार में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. खासकर आम और लीची के फसल को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

फसल क्षति
फसल क्षति

By

Published : Jun 1, 2021, 6:02 PM IST

दरभंगा: इस बार बिहार के लोग दरभंगा के मालदह, बंबई, दशहरी, किसुनभोग, आम्रपाली और सुकुल जैसे रसीले आमों के स्वाद के लिए तरसेंगे. ‘यास तूफान’ ने बिहार के सबसे बड़े आम उत्पादक जिलों में शामिल दरभंगा के किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है.

'यास' तूफान की वजह से लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश और तेज हवाओं ने आम की फसल को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है. किसानों की लाखों की क्षति नुकसान हुई है। इसकी वजह से उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें हैं.

ये भी पढें:Bihar Weather Update: पटना समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू, इन जिलों के लइ अलर्ट

जिले के सबसे ज्यादा आम उत्पादन करने वाले हायाघाट प्रखंड के एक किसान मो. फैजुल्लाह ने बताया कि उनका करीब 12 सौ पेड़ का बागीचा है. उनका करीब 15-16 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि आम की फसल में उन्होंने बाजार से साढ़े सात प्रतिशत सूद की दर पर कर्ज लिया था. इसके अलावा पत्नी और भाभी के जेवर भी गिरवी रखे थे. साथ ही बैंक का भी कर्ज है. उन्होंने कहा कि अब उम्मीद नहीं है कि इस नुकसान की भरपाई हो सके. कहां से कर्ज चुकाएंगे इसकी चिंता है.

फसल क्षति के लिए मुआवजे की मांग
वहीं, एक अन्य किसान मो. अलाउद्दीन ने कहा कि उनके यहां के आम बिहार के विभिन्न इलाकों के अलावा हैदराबाद तक भेजे जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार पूरी फसल चौपट हो गई है और करीब 15-16 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. बिहार सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियों से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द फसल क्षति मुआवजा दिया जाए. ताकि उनके नुकसान की कुछ भरपाई हो सके.

आम और लीची की फसल का नुकसान
इस मामले में बात करने पर हायाघाट के सीओ कमल प्रसाद साह ने कहा कि यास तूफान की वजह से हायाघाट अंचल में आम और लीची की फसल का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अब तक फसल क्षति मुआवजा के लिए कोई गाइडलाइन नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि इसके बावजूद वे किसान सलाहकारों को निर्देश दे चुके हैं कि गांवों में जाकर फसल क्षति का आकलन करें. ताकि गाइडलाइन आने के बाद किसानों को भुगतान किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details