दरभंगा:संविधान दिवस पर जिले समाहरणालय के अम्बेडकर सभागार में कार्यक्रम आयोजित की गई. राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम और राज्य सरकार के निर्देश पर डीएम डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का संचालन जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी सह डीआरडीए के निदेशक वसीम अहमद ने किया. इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों को संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यपालन की शपथ दिलायी.
'विश्व का सर्वोत्तम संविधान है'
डीएम डॉ त्यागराजन ने कहा कि हमारा संविधान चले आ रहे सिस्टम में आवश्यक परिवर्तन करते हुए भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. भारत के संविधान को विश्व का सर्वोत्तम संविधान कहा गया है. इस संविधान में भारत का सम्पूर्ण चित्र निहित है. भारत की सामाजिक व्यवस्था, धर्मनिर्पेक्षिता, लोकतांत्रिक व्यवस्था सबको निहित करते हुए संविधान निर्माताओं ने इसे बनाया है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जिस क्षेत्र में हैं, सभी के कर्तव्य और अधिकार संविधान में दिए गए हैं और सभी को उसी के अनुसार कार्य करना चाहिए.