दरभंगा: लॉकडाउन से सभी तरह के कारोबार और व्यापार बंद हैं. इसका असर किसानों पर भी देखने को मिल रहा है. इन दिनों किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ बारिश से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा, तो दूसरी तरफ लॉकडाउन की वजह से फसलों की कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं.
दरभंगा: लॉकडाउन में गेहूं की कटाई के लिए नहीं मिल रहे मजदूर, किसान परेशान - लॉक डाउन
प्रदेश में कुछ दिन पहले तेज बारिश और आंधी ने किसानों के पके हुए फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया, तो अब लॉकडाउन में फसलों की कटनी के लिए इनको मजदूर ही नहीं मिल रहे हैं.
जिले के हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के मह्नोली गांव के एक किसान ने बताया कि बेमौसम बारिश और तेज आंधी ने हम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. तेज आंधी से खेतों में ही गेहूं की फसल गिर गई. इस वजह से मशीन वाले फसलों की कटाई करने को तैयार नहीं हैं. वहीं, लॉक डाउन की वजह से मजदूर भी नहीं मिल रहे हैं. इस साल भारी नुकसान झेलनी पड़ रही है. अब सरकार से ही कुछ मदद की उम्मीद है.
किसान दोहरी मार झेल रहे हैं
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है. इससे सभी को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, प्रदेश के किसान इस साल दोहरी मार झेल रहे हैं. कुछ दिन पहले तेज बारिश और आंधी ने इनके पके हुए फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया, तो अब लॉकडाउन में फसलों की कटनी के लिए किसानों मजदूर ही नहीं मिल रहे हैं.