दरभंगा: लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक गतिविधि को सुदृढ़ करने के लिए सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. वहीं, 100 दिनों का रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा संचालित मनरेगा स्कीम मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत जिले के 49 हजार लोगों काम कर रहे हैं. इस योजना से जहां मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है. वहीं, पंचायतों का भी विकास हो रहा है.
मजदूरों के लिए वरदान साबित हुआ मनरेगा, काम मिलने से लौटी चेहरे पर खुशी
मनरेगा के तहत मजदूरों को फिर से काम मिलना शुरू हो गया है. जिले के 49 हजार लोग काम कर रहे हैं.
मजदूरों को दिया जा रहा रोजगार
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत अभी तक 49 हजार लोगों को रोजगार मिला है. इसके अलावा कार्य विभाग की ओर से विभिन्न प्रकार की योजनाओं को चलाकर मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंस नियमों का पालन कराने का निर्देश दिया गया है. सरकारी स्तर पर भी ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को चलाने की तैयारी चल रही है. डीएम ने आगे कहा कि प्राइवेट कंस्ट्रक्शन को खुलने का भी आदेश निकल चुका है. जिससे प्रदेश से आ रहे लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सकेगा.