दरभंगा:बिहार के दरभंगा जिला के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने मौसम में हो रहे बदलाव के साथ भीषण गर्मीसे तंग आकर भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री से मौसम के संबंध में जवाब मांगा है. उन्होंने मंत्रालय से पूछा है कि आप भगवान को सलाहकार मानकर जबाब दें कि कहीं चंद्रयान 3 के कारण प्रकृति के साथ किसी प्रकार का छेड़छाड़ तो नहीं हुआ है. क्योंकि बारिश का मौसम होने के बावजूद वातावरण में गर्मी काफी ज्यादा है और बारिश के मौसम में बारिश नहीं हो रही है.
'चंद्रयान 3 के कारण प्रकृति के साथ छेड़छाड़ तो नहीं हुआ.. क्योंकि बारिश के मौसम में भीषण गर्मी है'.. मंत्री और भगवान से मांगा जवाब - etv bharat bihar
दरभंगा से एक अजीबोगरीब सूचना के अधिकार का मामला सामने आई है. मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण एक व्यक्ति ने भगवान पर ही RTI लगा दिया है. भीषण गर्मी से तंग आकर आरटीआई कार्यकर्ता ने भगवान को पार्टी बनाते हुए सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री से मौसम को लेकर जवाब मांगा है.
Published : Sep 7, 2023, 5:53 PM IST
|Updated : Sep 7, 2023, 7:08 PM IST
दरभंगा में भगवान के खिलाफ आरटीआई: वहीं आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार झा ने कहा कि अभी जो मौसम की स्थिति है, वर्तमान के मौसम में अभी बारिश होनी चाहिए. लेकिन बारिश नहीं हो रही है और लोग काफी परेशान हैं. वहीं उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान स्थिति में चंद्रयान 3 चंद्रमा पर लैंड किया है, जिसको लेकर भारत सरकार के मंत्रालय से हमने जवाब मांगा है.
"हमने मंत्रालय से पूछा है कि आप भगवान को सलाहकार मान करके नए उपकरण का जो आपने प्रयोग किया है उसके तहत हमें जवाब दें कि क्या आपने प्रकृति के साथ किसी प्रकार का छेड़छाड़ किया है. इसके कारण तो कहीं मौसम अनुकूल रहने के बावजूद बारिश नहीं हो रही है."- राजकुमार झा, आरटीआई कार्यकर्ता
क्या प्रकृति के साथ किसी प्रकार का छेड़छाड़ हुई है?: बता दें कि दरभंगा के गौरा बौराम प्रखंड के आसी पंचायत स्थित महुआर गांव के निवासी राजकुमार झा ने जो यह कदम उठाया है, उसकी चर्चा सभी कर रहे हैं. राजनीतिक गलियारे में भी राजकुमार झा की चर्चा है. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी और बारिश ना के बराबर होने के कारण जनमानस के मन मष्तिस्क में उठ रहे सवालों के कारण ये कदम उठाया है.अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत सरकार सूचना अधिकार आवेदन का जवाब क्या देती है.