बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूरे राज्य में जल्द लांच होगा वंडर ऐप, डिजिटली होगी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल - mangal pandey on wonder app

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बुधवार को बीजेपी की ओर से आयोजित कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने दरभंगा पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि वंडर ऐप को पूरे बिहार में एक से डेढ़ महीनों में लांच किया जाएगा.

Mangal Pandey
मंगल पांडे

By

Published : Feb 19, 2020, 10:45 PM IST

दरभंगा: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बुधवार को बीजेपी की ओर से आयोजित कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डीएम की तारीफ करते हुए कहा कि जिले में डीएम की ओर से चलाए जा रहे वंडर ऐप को पूरे बिहार में एक से डेढ़ महीनों में लांच किया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग दो-तीन सॉफ्टवेयर भी तैयार कर रहा है. इन सभी सॉफ्टवेयर को जोड़कर एक साथ नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया जाएगा.

गर्भवती महिलाओं को मिल रहा लाभ
मंगल पांडे ने कहा कि आज जो दरभंगा में वंडर ऐप से काम किया जा रहा है, उसका सीधा लाभ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गंभीर मरीजों को मिल रहा है. मंगल पांडे ने वंडर ऐप की सराहना करते हुए कहा कि इस ऐप के साथ कुछ और ऐप को जोड़ा जा रहा है. जिसके बाद इस ऐप को और प्रभावशाली बनाकर बिहार में अगले महीने तक लांच कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को मॉनिटरिंग करने में काफी सुविधा मिल रही है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:सड़क को लेकर HC की टिप्पणी पर बोले संजय झा- कई राज्यों से बेहतर स्थिति में बिहार

अलर्ट जारी करता है ऐप
बता दें दरभंगा बिहार ही नहीं बल्कि देश का पहला ऐसा जिला है, जहां गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल डिजिटल तरीकों से किया जा रहा है. इस ऐप के जरिए गर्भवती महिलाओं के निबंधन और उनके पूरे मेडिकल हिस्ट्री को अपलोड किया जाता है. जिससे गर्भवती महिलाओं को अगर किसी प्रकार की जटिलता आती है, तो यह ऐप अलर्ट जारी करता है.

साथ ही इस सिस्टम से जुड़े जितने भी लोग होते है, उन्हें इस बात की जानकारी मिल जाती है. जिससे उसका समय पर सही उपचार शुरू हो जाता है. दरभंगा को इस ऐप के माध्यम से मातृत्व और शिशु मृत्यु दर को कम करने में काफी सफलता हासिल हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details