दरभंगा: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बुधवार को बीजेपी की ओर से आयोजित कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डीएम की तारीफ करते हुए कहा कि जिले में डीएम की ओर से चलाए जा रहे वंडर ऐप को पूरे बिहार में एक से डेढ़ महीनों में लांच किया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग दो-तीन सॉफ्टवेयर भी तैयार कर रहा है. इन सभी सॉफ्टवेयर को जोड़कर एक साथ नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया जाएगा.
गर्भवती महिलाओं को मिल रहा लाभ
मंगल पांडे ने कहा कि आज जो दरभंगा में वंडर ऐप से काम किया जा रहा है, उसका सीधा लाभ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गंभीर मरीजों को मिल रहा है. मंगल पांडे ने वंडर ऐप की सराहना करते हुए कहा कि इस ऐप के साथ कुछ और ऐप को जोड़ा जा रहा है. जिसके बाद इस ऐप को और प्रभावशाली बनाकर बिहार में अगले महीने तक लांच कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को मॉनिटरिंग करने में काफी सुविधा मिल रही है.