बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में महिला आयोग की टीम पहुंची DMCH

दुष्कर्म मामले में पीड़ित बच्ची से मिलने बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा डीएमसीएच पहुंची. जहां उन्हें अस्पपताल की लचर व्यवस्था के लिए परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

darbhanga
महिला आयोग की टीम पहुंची डीएमसीएच

By

Published : Dec 8, 2019, 9:43 PM IST

दरभंगाः जिले में 5 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पीड़ित बच्ची से मिलने बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा डीएमसीएच पहुंची. जहां उन्हें अस्पताल की लचर स्थिति और कुव्यवस्था के लिए परिजन और स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

प्रदर्शन करते स्थानीय

अस्पताल की लापरवाही के खिलाफ धरना
महिला आयोग की अध्यक्ष अस्पताल और जिला प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ गायनिक विभाग के परिसर में ही धरना पर बैठ गई. जिसके बाद अस्पताल अधीक्षक ने बात करके धरना को खत्म करवाया. प्रदर्शन कर रही प्रियंका ने कहा कि महिला आयोग की अध्यक्ष यहां फॉर्मेलिटी पूरा करने आई हैं. बच्ची का सही से ट्रीटमेंट और उसके साथ न्याय करवाएं. तब लगेगा वो पीड़ित के साथ खड़ी हैं.

महिला आयोग की टीम पहुंची डीएमसीएच

किए गए इलाज के अच्छे इंतजाम
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इसके लिए वे डीएम से बात करेंगी. महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि अस्पताल में काफी लापरवाही दिख रही है. इसपर कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद ने कहा कि इलाज के अच्छे इंतजाम किए गए हैं. बच्ची की स्थित अभी ठीक है. अधीक्षक ने कहा कि लापरवाही को लेकर जो भी शिकायत मिल रही है उसे जल्द से जल्द दूर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details