बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News: प्रिंसिपल को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जानें क्या है मामला? - Darbhanga Crime News

दरभंगा के स्कूल में अवैध वसूली से नाराज महिलाओं ने स्कूल के प्रिंसिपल की जमकर पिटाई कर दी. प्रधानाध्यापक को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया. महिलाओं का आरोप है कि प्रिंसिपल द्वारा छात्रवृत्ति देने के नाम पर 5 सौ से 15 सौ रुपए अवैध वसूली किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

स्कूल के प्रिंसपल की जमकर पिटाई
स्कूल के प्रिंसपल की जमकर पिटाई

By

Published : Jan 22, 2023, 9:39 PM IST

महिलाओं ने स्कूल प्रिंसिपल की पीटा

दरभंगा:बिहार के दरभंगा में एक प्रिंसिपल की महिलाओं नेपिटाई कर दी. जिले के बिरौल प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नवटोल गांव की महिलाओं ने शनिवार यानी 21 जनवरी को स्कूल के प्रिंसपल पर छात्रवृत्ति व अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर छात्रों से अवैध उगाही का आरोप लगाकर जमकर पिटाई की है. महिलाओं का आरोप है कि प्रिंसिपल द्वारा छात्रवृत्ति देने के नाम पर 15 सौ से 5 सौ रुपया का अवैध वसूली किया जा रहा है. जिसका हम लोगों ने विरोध किया तो स्कूल के प्रिंसिपल ने हम लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया.

ये भी पढ़ें-दरभंगा: निजी ITI कॉलेज के प्रिंसिपल पर छात्र की पिटाई का आरोप, पीड़ित की हालत गंभीर

अवैध वसूली के आरोप में प्रिंसपल को पीटा :छात्रों की छात्रवृति देने के लिए अवैध वसूली से नाराजमहिलाओं ने प्रिंसिपल को दे दनादन कऊ थप्पड़ जड़ दिए. दरभंगा जिले के बिरौल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवटोल के प्रिंसिपल प्रदीप राय पर महिलाओं ने गंभीर आरोप हैं. इन पर आरोप है कि ये छात्रवृत्ति व अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर छात्रों से अवैध उगाही करते हैं. इन्हीं बातों से नाराज महिलाओं ने स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल की जमकर पिटाई कर दी.

छात्रवृति के लिए अवैध वसूली :दुखिया देवी ने कहा कि- 'सरकारी योजनाओं के नाम पर स्कूल के प्रिंसिपल बच्चे से अवैध वसूली करते हैं. 8वीं के बच्चे से एक हजार और छठी व सातवीं के बच्चे से 500-500 रुपये वसूलते हैं.' इस बात की जानकारी महिलाओं ने मुखिया पति को दी थी. जिसपर उन्होंने कहा कि- 'एकबार और जाकर उनसे बात कीजिए क्या कहते हैं?. हमें बताइएगा.' लेकिन वहां जाते ही महिलाओं को प्रिंसिपल की बात रास न आई और उनपर भड़क गईं फिर ताबड़तोड़ पिटाई करनी शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details