दरभंगा:जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के जोरजा गांव में पुरानी राजनीतिक रंजिश को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है. पुलिस ने इस मामले में पूर्व मुखिया मिथिलेश सिंह को गिरफ्तार किया है. आगे की छानबीन जारी है. वहीं, घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
घटना की सूचना के बाद बेनीपुर एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी बहेड़ी थाना पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पीड़ित पक्ष के मनीष कुमार सिंह ने बताया कि सुबह वे अपने फार्म पर गए थे. इस दौरान मिथिलेश सिंह अन्य कुछ लोगों के साथ उनके घर आए और उनके बारे में पूछने लगे. उनके छोटे भाई अवनीश सिंह ने जब उनसे आने का कारण पूछा तो वे उसके साथ मारपीट करने लगे. छोटे भाई की पत्नी राखी जब उन्हें बचाने आई तो मिथिलेश ने उस पर गोली चला दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.