दरभंगा:बिहार के दरभंगा में सांप के डंसने का मामला सामने आया है. जाले नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच में बुधवार को एक महिला को सांप डंस लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. तभी परिजनों ने गांव में ही महिला का झाड़-फूंक कराया गया. हालांकि रातभर झाड़-फूंक कराने के बाद भी महिला की तबियत में सुधार नहीं हुआ और तबियत बिगड़ने लगी. परिजन उसे बुधवार की सुबह रेफरल अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:Darbhanga News: घर के बरामदे पर सो रही दादी-पोती को सांप ने डंसा, पोती की हो गई मौत
झाड़ फूंक में चली गई जान:मृतक महिला की पहचान सत्येन्द्र साह की 30 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है की ललिता देवी बर्तन धो कर कीचड़ और पानी से बचने के लिए दीवार पकड़कर घर वापस आ रही थी. दीवार के अंदर बैठे सांप ने उन्हें डंस लिया. सांप डंसने की बातें उसने अपने परिजन को बताई. सांप डंसने की बात सुनकर परिजन ने तुरंत ओझा को बुलाया और झाड़-फूंक शुरू कर दी. झाड़-फूंक के दौरान उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई. उसे रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा:मौत की खबर सुनकर ललिता देवी की एक छह वर्षीय पुत्र राहुल और बेटी राधा का रो-रो कर बुरा हाल है. घर में छुपे रहने की सूचना पर सर्पमित्र इसराफिल मौके पर पहुंचकर उक्त घर से सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. वहीं इसराफिल ने लोगों को समझाते हुए कहा कि सर्पदंश से पीड़ित को कभी किसी झाड़- फूंक के चक्कर में ना पड़े. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाए. इस महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाया जाता तो इसकी जान बचाई जा सकती थी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.