दरभंगा(बहादुरपुर):जिले में एक महिला को सांप काट लिया. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन उसे लेकर आनन-फानन में डीएमसीएच के लिए निकले, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की.
दरभंगाः सर्पदंश से 42 वर्षीय महिला की मौत - Death due to snake bite in Darbhanga
बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरुआरा पंचायत के बरुआरा गांव में एक 42 वर्षाय महिला को सांप काट लिया. इलाज के लिइ परिजन उसे लेकर अस्पतला के लिए निकले, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.
बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरुआरा पंचायत के बरुआरा गांव का है. जहां लाल बहादुर पासवान के 42 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी को घर में सांप ने डंस लिया. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. घटना की खबर मिलते ही घर वालों के होश उड़ गए. परिजन उसे लेकर अस्पताल गए, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने प्रशासन को दी मौत की जानकारी
गांव के पूर्व मुखिया सुरज पासवान ने बताया कि मृतिका उसके छोटे भाई की पत्नी थी. घटना के बारे में फेकला ओपी प्रभारी और बहादुरपुर अंचलाधिकारी को सूचित किया गया है. उन्होंने बताया कि सरकारी मदद के लिए मुखिया को भी फोन किया, लेकिन वह फोन नहीं उठाए. मृतिका के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.