बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला की मौत के बाद निजी नर्सिंग होम पर लगा लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा - लहेरियासराय थाना

दरभंगा में एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर घटों हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Uproar after woman's death
महिला की मौत के बाद हंगामा

By

Published : Aug 8, 2020, 2:38 PM IST

दरभंगा: जिले में महिला की मौत के बाद एक निजी नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को परिजन बेंता चौक को जाम कर हंगामा करने लगे. सूचना मिलने के बाद बेंता ओपी और लहेरियासराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को वहां से हटाया. जिसके बाद दोबारा से यातायात बहाल किया गया.

वहीं, मृतका के परिजनों का कहना था कि लगभग एक सप्ताह पहले महिला को प्रसव के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. ऑपरेशन के दौरान बच्चे की मौत हो गई और मरीज की स्थिति भी बिगड़ने लगी.

ऑपरेशन में लापरवाही से गई महिला का जान
वहीं, इसके बाद नर्सिंग होम संचालक ने मरीज के बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल भेज दिया गया. दूसरे नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. उन्होंने कहा की पटना के चिकित्सकों ने बताया कि मरीज के पूरे शरीर में इंफेक्शन हो गया है. साथ ही लीवर और किडनी ने काम करना बंद कर दिया है. जिसके बाद पांच अगस्त को गंभीर स्थिति में मरीज को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां शुक्रवार यानी 7 अगस्त को उसकी मौत हो गई.

परिजन कार्रवाई की कर रहे मांग
परिजनों का आरोप है कि शरीर में खून की कमी होने के वावजूद नर्सिंग होम में मरीज का गलत ढंग से ऑपरेशन किया गया. जिससे उसकी स्थिति नाजुक होती चली गयी और मौत हो गई. जिसके विरोध में परिजन सड़क जाम कर लापरवाह नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ करवाई की मांग कर रहे हैं. मृतका की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मेकना गांव निवासी गीता देवी के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details