बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Dengue in Bihar : दरभंगा में डेंगू से पहली मौत, DM ने की एडवाइजरी के पालन की अपील - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में डेंगू के मामले डराने लगे हैं. डेंगू से प्रदेश में अबतक कई लोगों की मौत हो चुकी है. अब दरभंगा में भी एक महिला की मौत हो गई. दरभंगा में डेंगू से यह पहली मौत है. इसके बाद डीएम ने लोगों से एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर..

डीएमसीएच में भर्ती डेंगू के मरीज
डीएमसीएच में भर्ती डेंगू के मरीज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2023, 7:39 PM IST

दरभंगा में डेंगू से महिला की मौत

दरभंगा :बिहार के दरभंगा में डेंगू से मौत का मामला सामने आया है. उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल DMCH में डेंगू से पीड़ित एक महिला की मौत हो गई है. दरअसल, 17 सितंबर को शहर के गुलोवारा मोहल्ले की शारदा देवी (45) की इलाज के क्रम में मौत हो गई. वह कई दिनों से बीमार चल रहा थी और उनका शहर के प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा था. स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद रविवार को डीएमसीएच की इमरजेंसी में लाया गया था.

ये भी पढ़ें :Dengue In Bihar: बीते 24 घंटे में मिले डेंगू के 255 नए केस, स्वस्थ हो रहे मरीजों को आ रही ये परेशानी

महिला के प्लेटलेट्स हो गए थे काफी कम : इमरजेंसी से मरीज को सीसीयू में शिफ्ट किया गया. उसी दौरान इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. डीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि डेंगू के मरीज DMCH में आ रहे हैं और उनका समुचित इलाज भी किया जा रहा है. शारदा देवी नाम की एक मरीज भी डेंगू से पीड़ित होकर इलाज के लिए यहां पर आई थी. उसकी स्थिति बहुत खराब थी. यहां पर बेहतर इलाज देने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.

" शारदा देवी का प्लेटलेट्स कम था और उनके परिजन ने अस्पताल लाने में देरी कर दी. उसके बावजूद हमलोग ने पूरी कोशिश की. अभी वर्तमान में डेंगू वार्ड में 6 डेंगू मरीज भर्ती है. सभी का इलाज चल रहा है और सभी की स्थिति सामान्य है. दवा के साथ-साथ मरीज को अन्य सारी सुविधाएं ससमय दी जा रही है. अभी बहुत ज्यादा मरीज नहीं आ रहे हैं. अगर मरीजों की संख्या में वृद्वि होती है तो उसकी भी तैयारी पूरी है". -डाॅ. हरेंद्र कुमार, उपाधीक्षक, डीएमसीएच

हर स्तर पर फैलाई जा रही जागरूकता : हरेंद्र कुमार ने कहा कि फिलहाल बाहर से यात्रा कर आने वाले मरीज और शहर के मरीजों की संख्या है. दो दर्जन के करीब मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि डेंगू को लेकर सरकार की ओर से समुचित व्यवस्था की जा रही है. साथ ही मेरे स्तर से सभी संबंधित पदाधिकारी को उचित दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. आशंका यह जताई जा रही थी कि बिहार के बाहर के राज्य से आने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा होगी. इसलिए जागरूकता अभियान चलाया जा रही है.

"नगर निगम के द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है. हर गांव मुहल्ले को साफ सुथरा रखने के लिए स्वच्छ गांव, स्वस्थ्य गांव का अभियान चलाया जा रहा है. डीएमसीएच को विशेष रूप से डेंगू के इलाज के लिए तैयार किया गया है. जहां डेंगू जांच के लिए किट भी उपलब्ध है. मैं आम लोगों से अपील करूंगा कि अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखे तथा मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें".-राजीव रौशन, जिलाधिकारी दरभंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details