दरभंगा:लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवहार न्यायालय के सामने गुरुवार की सुबह हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. हायाघाट गांव निवासी फुलिया खातून ने अपने पति मोहम्मद गुलाब पर झूठ बोलकर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. फुलिया खातून ने बताया कि मुझे गुलाब बुरी तरह से मारता पीटता था इसलिए मैंने महिला थाने में मामला दर्ज कराया था. इस बीच गुलाब ने मुझसे कुछ दिनों काी मोहलत मांगी थी ताकि वो सुधर सके, लेकिन अब मुझे पता चल रहा है कि इसने मुझसे झूठ कहा. गुलाब ने दूसरी शादी कर ली है. इसको मैं जेल भेजकर रहूंगी. (wife High voltage drama on road in Darbhanga) (husband second marriage in Darbhanga)
इसे भी पढ़ें- LIVE VIDEO: प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक, लोगों ने पकड़कर करा दी 'जबरिया शादी'
पहली पत्नी ने पति को बीच सड़क में पीटा: कोर्ट परिसर और जिला मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, लेकिन इस हंगामा को रोकने के लिए कोई पुलिसकर्मी सामने नहीं आया. घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार हायाघाट थाना क्षेत्र के हायाघाट गांव निवासी फुलिया खातून की शादी बहेड़ी थाना क्षेत्र के छोटी दाईंग निवासी मो. गुलाब से हुई थी. जिससे दोनों के दो बच्चे भी हैं.
पति ने किया दूसरा निकाह: फुलिया खातून ने अपने पति गुलाब पर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही उसके पति गुलाब उनके साथ मारपीट करते थे. जिसको लेकर फुलिया खातून ने लिखित शिकायत महिला थाने में की थी. शिकायत मिलने के बाद महिला थाने में दोनों के बीच समझौता करवाया गया था. वहीं गुलाब भी दूसरी निकाह की बात कबूल कर रहा है.