बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: लहेरियासराय स्टेशन पर शुरू हुई मुफ्त WiFi सेवा - एक्सेस प्वाइंट

यहां यात्री 30 मिनट तक मुफ्त वाई-फाई सेवा का आनंद उठा सकेंगे. इसके लिए स्टेशन पर 20 से अधिक एक्सेस प्वाइंट लगाए गए हैं.

j

By

Published : Aug 25, 2019, 11:19 PM IST

दरभंगा:रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जिले के लहेरियासराय स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई सेवा की शुरुआत की है. यहां यात्री 30 मिनट तक मुफ्त वाई-फाई सेवा का आनंद उठा सकेंगे. इसके लिए स्टेशन पर 20 से अधिक एक्सेस प्वाइंट लगाए गए हैं.

वाई-फाई सेवा का उपयोग करते लोग

समस्तीपुर रेल मंडल ने वाई-फाई लगाने के लिए स्टेशनों को दो भाग में बांटा था. पहले चरण में ए ग्रेड स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की गयी थी. उसके बाद अब बी ग्रेड के स्टेशनों पर भी वाई-फाई लगाया जा रहा है. लहेरियासराय दरभंगा जिले का पहला बी ग्रेड स्टेशन है. जहां पर अब मुफ्त वाई-फाई सेवा शुरू की गई है

शन पर मुफ्त वाई-फाई सेवा की शुरुआत

वाई-फाई सेवा से यात्रियों को होगी सुविधा
लहेरियासराय स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार आनंद ने बताया कि वाई-फाई सुविधा शुरू होने से यात्रियों को ट्रेन का स्टेटस, आवागमन, वेटिंग, पीएनआर चेक करने आदि की सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि बड़े स्टेशन की तरह यात्री यहां से भी मुफ्त हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details