दरभंगा:सीएम कॉलेज की एनएसएस इकाई और भारत विकास परिषद की भारती-मंडन शाखा के संयुक्त तत्वावधान मेंकोविड 19 को लेकर सुरक्षा और जागरुकता पर वेबिनार का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी ने किया. इस वेबिनार में विषय से जुड़े कई विशेषज्ञों और बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने शिरकत की.
ये भी पढ़ें :मोतिहारी: 102 एम्बुलेंस के एसीओ पर प्राथमिकी दर्ज करने का डीएम ने दिया निर्देश
टीकाकरण और बचाव मुख्य विषय
नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है. इस बार यह युवाओं को ज्यादा प्रभावित कर रहा है. उन्होंने कहा कि जागरुकता अभियान चला कर सामूहिक रूप से कोरोना को हराया जा सकता है. सावधानी और टीकाकरण ही इससे बचाव का सबसे सही उपाय है.