बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम के बदले मिजाज से लोगों को मिली राहत, 26 जून से मानसून आने की संभावना - मौसम में बदलाव

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार मौसम विभाग ने 26 जून से मौसम आने की बात कर रही है. आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.

बादल

By

Published : Jun 22, 2019, 5:12 PM IST

दरभंगा:पिछले कई दिनों से चल रही उमस भरी गर्मी से आज सुबह लोगो नें कुछ हद तक राहत की सांस ली. सुबह जब लोगों की आंखे खुली तो आसमान में काले बादल मंडराते नजर आए. वहीं मंद-मंद बह रही ठंडी हवा की झोंका से लोगों ने राहत महसूस किया. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संध्या सुरभि ने बताया कि बदलते मौसम और मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आगामी 26 जून से मॉनसून आने की संभावना है.

मौसम के बारे में बताते हुए स्थानीय और जिला सांख्यिकी पदाधिकारी


जहां एक तरफ पिछले कई दिनों से चली आ रही प्रचंड गर्मी से जिला प्रशासन ने निजी और सरकारी विद्यालय को बंद कर दिया था. जिले में धारा 144 लगाकर लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया था. वहीं बदलते मौसम के मिजाज पर स्थानीय अभिषेक कुमार ने कहा कि आज सुबह से ही मौसम करवट बदलने लगा है. उम्मीद है कि आने वाले समय मे तेज बारिश भी होगी.

मौसम में बदलाव
मौसम के बदलते मिजाज पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संध्या सुरभि ने कहा कि बिहार में 15 जून से मॉनसून का आगमन हो जाता है. लेकिन हम देख रहे हैं कि पिछले साल और इस वर्ष बारिश नहीं होने के चलते सूखा का असर देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मौसम विभाग ने 26 जून से मौसम आने की बात कर रही है. आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, तो हो सकता है कि इस सप्ताह तक मॉनसून आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details