बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: भारी बारिश से दरिया में तब्दील हुई सड़कें, DM ने दिया खास निर्देश - darbhanga news

डीएम डॉ त्यागराजन ने कहा कि होमगार्ड और चौकीदारों की प्रति नियुक्ति तटबंधों पर कर दी गई है. जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को सख्त निर्देश भी दे दिया गया है, कि सभी लोग तटबंध पर रहेंगे और लगातार नजर बनाए रखेंगे.

भारी बारिश के चलते जलजमाव

By

Published : Sep 29, 2019, 9:52 AM IST

दरभंगा: शहर में मौसम विभाग की चेतावनी के अनुकूल बुधवार से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते समाहरणालय परिसर और शहर के कई इलाकों में पानी लग गया है. जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं जिलाधिकारी ने मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जल संसाधन विभाग के सभी इंजीनियरों को सख्त निर्देश दिया है, कि सभी लोग तटबंध पर रहकर स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखें.

समाहरणालय परिसर और शहर के कई इलाकों में भरा पानी

मजदूरों को रोजगार के पड़े लाले
वहीं, स्थानीय नागरिक अनिल भारती ने कहा की तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. हर जगह सड़क पर पानी ही पानी नजर आ रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि पानी की निकासी के लिए नगर निगम की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते सड़को पर चारों तरफ जलजमाव हो गया है. वहीं लगातार भारी बारिश के चलते गरीब मजदूरों के रोजगार पर लाले पड़ गए है.

सड़कों पर चारों तरफ भरा पानी

जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों ने दिया निर्देश
डीएम डॉ त्यागराजन ने कहा कि अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार रात से 200 मिलीलीटर से ऊपर बारिश होगी. जिसको लेकर सभी जिलेवासियों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 29 सितंबर को नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते कमला बलान नदी और अधवारा समूहों की नदी का जलस्तर बढ़ सकता है. जिसको लेकर जिले के सभी सीओ और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई. साथ ही उन्होंने कहा कि होमगार्ड और चौकीदारों की नियुक्ति तटबंधों पर कर दी गई है. जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को सख्त निर्देश भी दे दिया गया है, कि सभी लोग तटबंध पर रहेंगे और लगातार नजर बनाए रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details