दरभंगा:मंत्री बनने के बाद संजय झा पहली बार दरभंगा पहुंचे. उन्होंने घनश्यामपुर के रसियारी व हायाघाट के बागमती बांध सहित कई तटबंधों का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने दरभंगा समाहरणालय स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
जल संसाधन मंत्री ने दरभंगा में की बैठक, बाढ़ से निबटने के लिए दिए निर्देश - कार्यक्रम
जल संसाधन मंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बांध में कोई कमजोर बिंदु पता चलता है तो तुरंत उसकी मरम्मत कराई जाए. साथ ही जानमाल का कोई नुकसान ना हो यह सुनिश्चित करें.
4 माह तक सतर्क रहने को कहा
बैठक में उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण आदि जिले बाढ़ प्रभावित जिले हैं. बाढ़ आने पर किसी भी बांध में कोई कटाव ना हो, इसको लेकर सभी संबंधित अभियंताओं को अगले 4 महीनों तक अत्याधिक सतर्क और चौकस रहने को कहा गया है. उन्हें बांधों पर निगरानी करने को कहा है.
लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की बात कही
जल संसाधन मंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बांध में कोई कमजोर बिंदु पता चलता है तो तुरंत उसकी मरम्मत कराई जाए. साथ ही जानमाल का कोई नुकसान ना हो यह सुनिश्चित करें. अगर किसी अभियंता की लापरवाही से बांध टूटेगा तो उन्हें कतई नहीं बख्शा जाएगा. संजय झा ने यह भी कहा कि बाढ़ के समय कभी-कभी बांधों के टूटने की भ्रामक खबरें फैलाई जाती हैं, ऐसे में तत्काल इन अफवाहों का खंडन किया जाना चाहिए.